तू जग है,जग से प्यारी तू , मेरी जान हो गयी
मुझसे है जन्मी मुझसी तू मेरी पहचान हो गयी
तू हिस्सा है मेरा मोहब्बत है और बस तू ही चाहत है
तू मेरा दिन,मेरी तू ही दिनचर्या,मेरा हर अरमान हो गयी
फरेब है दुनिया,फरेबी इस जग में,मेरा तू ही जहान हो गयी
तू मेरा दिन,मेरी तू ही दिनचर्या, मेरा हर अरमान हो गयी
तू प्यार है, बाहर है मेरा,तू ही संसार हो गयी
मेरा जीवन तू ही,जीवन का पुरे,तू सार हो गयी
तेरे छोटे छोटे दो दाँत उनपे छोटी सी जो तेरी हंसी है
में माँ तेरी,बिटिया तू मेरी,और में उनपे बस कुर्बान हो गयी
फरेब है दुनिया फरेबी इस जग में,मेरा तू ही जहान हो गयी
तू मेरा दिन, मेरी तू ही दिनचर्या,मेरा हर अरमान हो गयी
Swapna Sharma
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें