तू गोविंदा गोपाला तू लाला मुरली वाला है
तू बांसुरिया वाला तू सारे जग का रखवाला है
पूजू मैं तुझको, साथ तेरा चाहूँ,मैं पग पग पर कान्हा
तू साँसो की डोर में,जीवन में हर पल में जो आने वाला है
हर बुरे को बिगाड़ा तूने,हर अच्छे को बनाया है
ठाकुर मेरे जय हो तेरी,जो है सब तेरी ही माया है
सुन नन्द के लाला बंसी बजइया तू सबका रखवईया
है न्याय धीश तू, दुष्ट हैँ मारे.. और हर अच्छे को तारा है
आज जन्म दिवस है तेरा ये जो शुभ दिन आया है
भाव भक्ति में लीन है, जो..ये सब धरती की काया हैँ
लाला कान्हईया गोविन्द गोपाला, और किसी का नंदलाला
आवतरित हो तूने धरती पर हर घर मंदिर को सजाया है
आवतरित हो तूने धरती पर हर घर मंदिर को सजाया है
आज जन्म दिवस है तेरा ये जो शुभ दिन आया है
हर घर खुशियाँ हर घर सुख और हर घर उत्सव लाया है
और हर घर उत्सव लाया है...............
- Swapna sharma
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें