तरीकों में माँ क्या तेरा औदा बयां होगा
तू जहां मेरा,तुजसे बेहतर और क्या जहां होगा
तू उमीदो में,विश्वासो में,हर कदम साथ है मेरे
तू नासिबों में मेरे, तुझसा कोई और कहां होगा
तरीकों में माँ क्या तेरा औदा बयां होगा
तू जहां मेरा,तुजसे बेहतर और क्या जहां होगा
किस्मत से लकीरों में पाया, तेरा साथ रवाँ होगा
कदर ना जानी तेरी जिसने वो तन्हा तन्हा होगा
तू सहर की शबनम, तू ही शफ़क मेरे दिल का
तू ही मेरी खामोशी है और तू ही जुबां होगा
तरीकों में माँ क्या तेरा औदा बयां होगा
तू जहां मेरा,तुजसे बेहतर और क्या जहां होगा
- swapna sharma
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें