प्यार से दुलार से पापा, तुमने पाला है लाड से पापा
खुद को ही आगे रख के,बचाया है संसार से पापा
सच्चा तेरा हर फ़र्ज़, सच्चा है तेरा हर क़र्ज़ पापा
बच्चों की खुशियों के खातिर,कभी किया ना हर्ज़ पापा
तुमने हमें निभाया जैसे, हम भी निभा पाएंगे क्या??
हम भी तेरा हर क़र्ज़ पापा,इस जनम चुका पाएंगे क्या??
हसरत भी दी तूने हमें,मन्नत भी सारी तू है पापा
बदले मैं बस प्यार ही मांगा,जन्नत भी सारी तू है पापा
सब सुख भूले तूने अपने, सब दुख गले लगाए पापा
हर अरमान पूरा करने को, कितनी ठोकर खाये पापा
तुमने हमें बनाया जैसे , हम वैसे बन पाएंगे क्या???
हम भी तेरा हर क़र्ज़ पापा,इस जनम चुका पाएंगे क्या??
शब्दों से ना बयां होगा, ऐसा है तेरा किरदार पापा
नहीं है अंचल तेरे पास,पर तेरा सीना संसार है पापा
देख मेरे आँसू को,आंखे तो तेरी भी नम हैं पापा
खूब धड़कती तेरी धड़कन,अगर मुझे कोई गम है पापा
तुमने सजाया है जीवन जैसे, हम भी सजा पाएंगे क्या?
हम भी तेरा हर क़र्ज़ पापा,इस जनम चुका पाएंगे क्या??
Swapna Sharma
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें