कभी बनके तुम काली कभी दुर्गा माँ बनके आना
कभी करके शेर सवारी कभी चंड मुंड धरके आना
तुम हो शेरा वाली माँ जग मे सारे जयकारा तुम्हारा हो
हर सर नासमस्तक तुमको तुम सारी खुशियाँ छनके आना
तुम प्यार तुम दुलार मेरे अरमानो की आस बनके आना
हो खुशियां हो अपार तुम सुख समृद्धि माँ सब धरके आना
मेरे दिल ने तुम्हे हर पल पुकारा है माँ मुझे तेरा है इंतज़ार
तुम चाहो तो बैठ कमल पेआना या चाहो तो सिंह चड़के आना
Swapna Sharma
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें