वीरान राह मे, थोड़ा सा साथ चाहिये
थामने को मेरा एक हाथ चाहिये
पाकर के जिसको पूरा जीवन खिल जाये
बस ऐसी ही एक सौगात चाहिये ,
वीरान राह मे थोड़े से बोल चाहिये
कह सकूँ जिससे दिल खोल चाहिये
सुनकर के जिसको पुरा जीवन महकाये
रिश्ता एक ऐसा अनमोल चाहिये
© Swapna Sharma
थामने को मेरा एक हाथ चाहिये
पाकर के जिसको पूरा जीवन खिल जाये
बस ऐसी ही एक सौगात चाहिये ,
वीरान राह मे थोड़े से बोल चाहिये
कह सकूँ जिससे दिल खोल चाहिये
सुनकर के जिसको पुरा जीवन महकाये
रिश्ता एक ऐसा अनमोल चाहिये
© Swapna Sharma
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें