तेरा होना
तेरा होना मेरी जिंदगी मे, मेरे होठो की मुस्कान सा है
थोड़ी भुझी सी मेरी उम्मीदों में ,एक ऊँची उड़ान सा है
तू साथी है ,साथ निभाना मेरा हर मुश्किल मे
हाथ पकड़ संग चलना तेरे ,एक छोटा सा मेरा अरमान सा है
इतने धोखो के बीच ,तू मुझमे मेरा स्वाभिमान सा है
मेरी अस्त व्यस्त सी उलझन में ,पकड़े मेरी कमान सा है
कस के पकड़ना इस कमान को तू हमेशा
छोड़ना तेरा ऐसे इसे ,कुछ गुप्प अँधेरे के समान सा है
कुछ अनकही मेरी बातों की, तू एक जुबान सा है
दिल की हर बात का तुझसे, कहीं तो एक मिलान सा है
तेरी जरूरत मुझे ,अपने हर एक पल में है
जिंदगी जीना तेरे साथ ,लागे मुझे बड़ा आसान सा है
-swapna sharma
तेरा होना मेरी जिंदगी मे, मेरे होठो की मुस्कान सा है
थोड़ी भुझी सी मेरी उम्मीदों में ,एक ऊँची उड़ान सा है
तू साथी है ,साथ निभाना मेरा हर मुश्किल मे
हाथ पकड़ संग चलना तेरे ,एक छोटा सा मेरा अरमान सा है
इतने धोखो के बीच ,तू मुझमे मेरा स्वाभिमान सा है
मेरी अस्त व्यस्त सी उलझन में ,पकड़े मेरी कमान सा है
कस के पकड़ना इस कमान को तू हमेशा
छोड़ना तेरा ऐसे इसे ,कुछ गुप्प अँधेरे के समान सा है
कुछ अनकही मेरी बातों की, तू एक जुबान सा है
दिल की हर बात का तुझसे, कहीं तो एक मिलान सा है
तेरी जरूरत मुझे ,अपने हर एक पल में है
जिंदगी जीना तेरे साथ ,लागे मुझे बड़ा आसान सा है
-swapna sharma
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें