मां क्या रक्षाबंधन होता है
क्या भाई होना जरूरी होता है
मेरा भी रक्षाबंधन मना दो ना
मेरे लिए भी एक भाई ला दो ना
सुना है वह बहनों की रक्षा करता है
सहकर भी उसका जीवन संवरता है
मेरी भी रक्षा तुम उससे करा दो ना
मेरे लिए भी एक भाई ला दो ना
इस रेशम के डोरी में एक ताकत होती है
हर बहन भाई की रक्षा इसमें पिरोती हैं
मुझे भी किसी की बहन बना दो ना
मेरे लिए भी एक भाई ला दो ना
सुना है आज का त्यौहार भाई बहन का होता है
गर बहन हो तकलीफ में भाई भी रोता है
आज मेरा भी त्यौहार सजा दो ना
मेरे लिए भी एक भाई ला दो ना
-SwapnaSharma
शानदार
जवाब देंहटाएं